एक साल से जलमीनार खराब, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
प्रखंड के चंदिया गांव में लगा जलमीनार एक साल से खराब है
27 सीएच 1- खराब पड़ी जलमीनार. सिमरिया. प्रखंड के चंदिया गांव में लगा जलमीनार एक साल से खराब है. जिससे ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीण जहां तहां से पानी लाकर प्यास बुझा रहे है. प्यास बूझाने के साथ-साथ अन्य कार्य करने में भी दिक्कत हो रही है. जलमीनार का निर्माण एक साल पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा लगाया था. कुछ दिनों तक पानी मिला. इसके बाद जलमीनार से स्टार्टर की चोरी हो गयी, तब से जलमीनार बेकार पड़ा है. मरम्मत कर जलमीनार शुरू करने की ओर विभाग का ध्यान नहीं है. ग्रामीण बिहारी दांगी, राजदेव दांगी, गोपाल महतो, घनश्याम महतो ने बताया कि जलमीनार लगा था तो पानी की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. स्टार्टर लगाने के लिए कई बार पीएचईडी से मांग कर चुके है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जलमीनार बनाकर पेयजलापूर्ति करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
