इचाकखुर्द गांव में जलमीनार का मोटर खराब, पेयजलापूर्ति ठप

प्रखंड के इचाकखुर्द गांव में लगा जलमीनार छह माह से खराब पड़ा है. जलमीनार में लगा मोटर खराब है.

By ANUJ SINGH | August 17, 2025 10:04 PM

सिमरिया. प्रखंड के इचाकखुर्द गांव में लगा जलमीनार छह माह से खराब पड़ा है. जलमीनार में लगा मोटर खराब है. इस कारण पेयजलापूर्ति ठप है. ग्रामीणों को पेयजल की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीणों को जहां-तहां से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है. पेयजल विभाग की ओर से जलमीनार दो साल पहले लगाया गया था. ग्रामीण आशीष कुमार, महेंद्र दांगी, विनोद सिंह, विमल सिंह, संजय दांगी ने कहा कि जलमीनार खराब रहने से पानी के लिए परेशानी हो रही है. संवेदक को बनाने के लिए कई बार कहा, लेकिन गंभीरता नहीं बरती गयी. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जलमीनार को बनाकर पानी सप्लाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है