जलमीनार से घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी

जिले में मिनी जलमीनार लगाने में अनियमितता बरती गयी है. जलमीनार का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. कई जगहों पर जलमीनार लगा कर छोड़ दिया गया.

By PRAVEEN | March 22, 2025 9:08 PM

चतरा. जिले में मिनी जलमीनार लगाने में अनियमितता बरती गयी है. जलमीनार का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. कई जगहों पर जलमीनार लगा कर छोड़ दिया गया. हर घर में नल से पानी पहुंचाने के लिए पाइप बिछाना था, लेकिन पाइप नहीं बिछाया गया. इस वजह से घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. जहां जलमीनार लगा है, वहां पानी हमेशा बहते रहता है. कई जगहों पर स्टार्टर खराब व सोलर प्लेट की चोरी हो गयी है. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना विभाग को दी गयी, लेकिन आज तक नहीं बदला गया. गर्मी का मौसम आ गया है. लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह में कई जलमीनार लगाये गये है, लेकिन पाइप नहीं बिछाये जाने के कारण जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. नावाडीह चौक, रमेश साव, स्वास्थ्य उप केंद्र, किशोर दांगी समेत कई जगहों पर जलमीनार लगायी गयी है. सड़क निर्माण के दौरान पाइप उखड़ गया था, जिसके कारण घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. वहीं इंदर महतो के घर के पास जलमीनार लगायी गयी, लेकिन पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी. जलमीनार निर्मण व पाइप बिछा कर घरों तक पानी पहुंचाने का प्राक्कलित राशि करीब सात लाख रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है