भूमिगत पाइप डाल नहीं भरे गये फ्लैंक, राहगीर परेशान

भूमिगत पाइप डालने के बाद सड़क किनारे फ्लैंक को बेतरतीब छोड़ देने से राहगीरों को परेशानी हो रही है.

By ANUJ SINGH | September 20, 2025 8:26 PM

इटखोरी. हर घर नल जल योजना के लिए भूमिगत पाइप डालने के बाद सड़क किनारे फ्लैंक को बेतरतीब छोड़ देने से राहगीरों को परेशानी हो रही है. मां भद्रकाली मंदिर पथ के किनारे फ्लैंक को कई जगह तोड़कर छोड़ दिया गया है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ब्लॉक मोड़ स्थित गांधी नेहरू स्मारक स्थल के सामने व बालाजी होटल के बगल में सड़क किनारे लगे पेवर ब्लॉक को उखाड़ कर छोड़ा गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार मरम्मत करने की मांग की, लेकिन गंभीरता नहीं बरती गयी है. उक्त पथ पर दिन भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है