अनियंत्रित वाहन मोबाइल दुकान में घुसा, बाल-बाल बचे लोग

शहर के गंदौरी मंदिर के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर मोबाइल दुकान में घुस गया. हादसे में वहां मौजूद लोग बाल-बाल बचे. वहीं कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 9:30 PM

चतरा़ शहर के गंदौरी मंदिर के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर मोबाइल दुकान में घुस गया. हादसे में वहां मौजूद लोग बाल-बाल बचे. वहीं कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. वाहन के धक्के से एक ठेला पलट गया, जिससे उस रखा सारा सामान सड़क पर बिखर गया. जानकारी के अनुसार वाहन जतराहीबाग की ओर से आ रहा था, इस दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइक व ठेले से टकराते हुए मोबाइल की दुकान में घुस गया. वाहन के धक्के से दुकान का काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वाजन को जब्त कर लिया है. इस संबंध में भुक्त भोगियो ने थाना में आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है