अफीम व ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एक जर्जर मकान के पास से 20.4 ग्राम ब्राउन शुगर व 1.055 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By ANUJ SINGH | August 18, 2025 8:16 PM

चतरा. चतरा पुलिस ने लेंबोइया मंदिर के पीछे मैदान स्थित एक जर्जर मकान के पास से 20.4 ग्राम ब्राउन शुगर व 1.055 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी दिवाकर कुमार उर्फ अविनाश कुमार व तेतरिया गांव निवासी ओमकार दांगी शामिल हैं. उनके पास से मादक पदार्थों के साथ तीन मोबाइल भी जब्त किये गये. यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में दी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि लेम्बोइया मंदिर के पीछे मैदान के पास अफीम व ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के आलोक में सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लेम्बोइया मंदिर के पीछे मैदान में जर्जर मकान के पास से ब्राउन शुगर व अफीम के साथ दोनों का गिरफ्तार किया. इस संबंध में पत्थलगडडा थाना कांड संख्या 33/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज दोनों को जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा पत्थलगडडा थाना प्रभारी राकेश कुमार, एएसआइ घनश्याम प्रसाद सिंह समेत कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है