3172 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एसयूवी जब्त
वशिष्ठ नगर थाना पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए 3172 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है.
जोरी. वशिष्ठ नगर थाना पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए 3172 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है, जबकि एक एसयूवी (जेएच-10बीएम-1046) को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान शराब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के घंघरी निवासी अजय दास व रांची के चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत तरंगा गांव निवासी मो सद्दाम उर्फ सद्दाम हुसैन शामिल है. सद्दाम वर्तमान में चतरा सदर थाना क्षेत्र के लाइन मुहल्ला में रहता है. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि घंघरी में आयुष्मान आरोग्यम मंदिर के समीप व हंटरगंज थाना क्षेत्र के कांगुरूआ गांव में अजय दास ने भारी मात्रा में अवैध शराब को भंडारण कर रखा है. सूचना के आधार पर छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घंघरी से 1008 बोतल शराब के साथ अजय को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर हंटरगंज थाना के सहयोग से कांगरूआ से 68 पेटी में बंद 1564 बोतल अवैध शराब जब्त की गयी. इस क्रम में कांगुरूआ जंगल से एक एसयूवी आता दिखा. उसकी तलाशी ली गयी और 25 कार्टून में बंद 600 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. वहीं चालक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने वशिष्ठ नगर थाना कांड संख्या 56/25 के तहत बीएनएस व उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अजय दास चर्चित शराब तस्कर है. छापामारी टीम में वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी के अलावा हंटरगंज के पुलिस अवर निरीक्षक नितेश प्रसाद सिंह, वशिष्ठ नगर थाना के एएसआई रामपति कुम्हार व कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
