दो पक्षों में हुई मारपीट, तीन गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के बदबिगहा में होली के दिन दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें राहुल कुमार, सचिन कुमार व संगीता देवी घायल हो गये.
टंडवा. थाना क्षेत्र के बदबिगहा में होली के दिन दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें राहुल कुमार, सचिन कुमार व संगीता देवी घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया. इस संबंध में दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया गया है. दोनों पक्ष से लगभग डेढ़ दर्जन को नामजद आरोपी बनाया गया है. इस मामले में एक पक्ष के विजय सिंह के बयान पर टंडवा थाना कांड संख्या 45/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें सात को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के राजा सिंह के बयान पर कांड संख्या 46/25 में 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस ने प्रथम पक्ष के आरोपी राजा सिंह व संदीप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह तथा दूसरे पक्ष के आरोपी विजय सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
भूमि विवाद में मारपीट, 12 लोग घायल
मयूरहंड. होली के दिन मयूरहंड में दो गांवों के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्ष से 12 लोग घायल हो गये. घायलों में पहले पक्ष से दिलीप ठाकुर की पत्नी पूजा देवी, पुत्र पंकज कुमार शर्मा, रूपेश कुमार शर्मा व लक्ष्मण ठाकुर के पुत्र अरुण कुमार शर्मा तथा दूसरे पक्ष से कृष्णा महतो, गणेश महतो, शंभु महतो, शशि कुमार सहित चार अन्य लोग शामिल हैं. घायलों का इलाज हजारीबाग सदर और इटखोरी पीएचसी में चल रहा है. मारपीट के दौरान धारदार हथियार, लोहे की रॉड व टांगी से हमला किया गया था. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी आशीष प्रसाद ने बताया कि मामला फिलहाल शांत है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
