चोरी के सामान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
पुलिस ने पेट्रोल पंप से हुई चोरी का उद्भेदन करते हुए चोरी के सामान के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
टंडवा. पुलिस ने पेट्रोल पंप से हुई चोरी का उद्भेदन करते हुए चोरी के सामान के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में हजारीबाग जिला केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा गांव निवासी सुखदेव कुमार व आशीष कुमार पासवान शामिल हैं. उनके पास से कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, स्वाइप मशीन, प्रदूषण मशीन, सीसीटीवी कैमरा, ट्यूब लाइट, ट्राली बैग, पीट्ठू बैग, पंखा समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं. थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि काशवी पेट्रोल पंप के दीपक कुमार ने पंप के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरी की घटना को लेकर मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने बिंगलात स्थित पेट्रोल पंप के पास से दो लोगो को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. पूछताछ के बाद दोनों ने कांड मे एक अन्य के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकारी. छापामारी में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार, एएसआइ बाबूलाल टोप्पो समेत अन्य जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
