दो फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

राजपुर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए दो अलग-अलग मामले में फरार दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है.

By ANUJ SINGH | August 29, 2025 9:33 PM

कान्हाचट्टी. राजपुर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए दो अलग-अलग मामले में फरार दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है. इनमें चतरा सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा गांव निवासी अजय सिंह व लुट्टूदाग गांव निवासी हेमराज भुइयां शामिल हैं. थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि अजय के खिलाफ थाना में कांड संख्या 15/20 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है. वह पांच साल से फरार चल रहा था. वहीं हेमराज वारंटी है. उसके खिलाफ न्यायालय ने एनबीडब्लू का वारंट जारी किया था. दोनों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है