रिटायर्ड फौजी के घर से तीन लाख के गहने की चोरी

रिटायर्ड फौजी के घर से तीन लाख के गहने की चोरी

By Akarsh Aniket | December 7, 2025 10:10 PM

चतरा. शहर से सटे बभने गांव संत तेरेसा चर्च के समीप निवासी रिटायर्ड फौजी ग्रेगोरी लिंडा के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर के दरवाजा का ताला व अलमारी का लॉक तोड़ कर तीन लाख के सोने-चांदी की गहने की चोरी कर लिया. घटना के समय घर बंद था. इस संबंध में भुक्तभोगी ने सदर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है. बताया कि चार दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे घर बंद कर पैतृक गांव संघरी धान काटने के लिए गये थे. धान काटने के बाद एक घंटे बाद घर पहुंचे, तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ हैं और अंदर से बंद है. घर के साइड वाले कमरा खुला हुआ था. अंदर प्रवेश करने पर दो कमरा का दरवाजा व दो अलमारी का लॉक टूटा हुआ था. अलमारी में रखा सोने का एक चेन, दो कानबाली, चांदी के दो चेन, तीन जोड़ी पायल गायब था. घर में अन्य सामान बिखरा पड़ा था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही चोरो की पहचान कर व धर पकड़ में लग गयी. भुक्तभोगी के आवेदन के आधार पर सदर थाना कांड संख्या 386/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है