वज्रपात की घटना से तीन बकरियों की मौत

प्रखंड के एदला पंचायत के चौथा गांव में बुधवार की दोपहर तेज बारिश के साथ वज्रपात से रेशमी देवी की तीन बकरियों की मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | September 16, 2025 8:01 PM

सिमरिया. प्रखंड के एदला पंचायत के चौथा गांव में बुधवार की दोपहर तेज बारिश के साथ वज्रपात से रेशमी देवी की तीन बकरियों की मौत हो गयी. इससे भुक्तभोगी को 15 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. बताया कि बकरियां घास चर रही थी. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात की घटना घटी और तीनों बकरियों की मौत हो गयी. भुक्तभोगी ने अंचल कार्यालय से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है