कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय रुद्र महायज्ञ शुरू
शहर के पुराना पेट्रोल पंप टीओपी नंबर वन स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय रूद्र महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ
चतरा. शहर के पुराना पेट्रोल पंप टीओपी नंबर वन स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय रूद्र महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में 201 महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. इसमें शामिल श्रद्धालु मंदिर परिसर से निकल कर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए हेरू नदी पहुंचे. जहां आचार्य विनोद मिश्रा ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलशों में जल भरा. इस दौरान हर हर महादेव, जय बजरंग बली, जय श्री राम के नारो से क्षेत्र गूंजता रहा. बुधवार को रूद्र पाठ एवं भंडारा व गुरूवार को हवन, पुर्णाहूति, भंडारा के साथ तीन दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा का समापन होगा. प्रतिदिन हनुमत कथा व प्रवचन किया जा रहा है. डॉन क्लब पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जा रहा है. रुद्र महायज्ञ को सफल बनाने में अरूण पंडित ओम गुप्ता, मुकेश सिंह, संतोष गुप्ता, जितेंद्र कुमार, देव गुप्ता, बिट्टु साव, रविश चंद्रा, विजय सिंह, सतीश गुप्ता, संजय, परमेश्वर, विकास समेत कई लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
