घर में चोरी करने के मामले में तीन गिरफ्तार
गाड़ीलौंग निवासी रामनरेश बरई के घर से गत 13 अगस्त को हुई चोरी की घटना का उद्भेदन पुलिस ने करते हुए युवकों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.
टंडवा. गाड़ीलौंग निवासी रामनरेश बरई के घर से गत 13 अगस्त को हुई चोरी की घटना का उद्भेदन पुलिस ने करते हुए युवकों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पकड़े गये आरोपियों में गाड़ीलौंग निवासी धीरज भुइयां, कुंडी निवासी टिंकू कुमार साव व राहम निवासी रौनक कुमार सिंह शामिल हैं. थाना प्रभारी अनिल उरांव के अनुसार 13 अगस्त को गाड़ीलौंग निवासी रामनरेश बरई के घर में चोरी हुई. भुक्तभोगी ने टंडवा थाना में आवेदन देकर गाड़ीलौंग निवासी अभिषेक चौरसिया व धीरज भुइयां समेत एक अज्ञात पर चोरी का आरोप लगाया था. पुलिस ने रविवार को छापामारी के दौरान टंडवा थाना क्षेत्र के सराढू के कोसाहा टोला के स्थित अर्धनिर्मित मकान में तीनों को पकड़ा. चोरी की घटना में शामिल होने की बात कबूली है. आरोपियों के घरों से चोरी के सामान भी बरामद की गयी. छापामारी में थाना प्रभारी अनिल उरांव पुअनि शिवमणी पासवान, सअनि सौरभ कुमार समेत टंडवा थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
