कोयला लदा हाइवा से धुआं निकलने पर,अफरा तफरी

धुआं निकलता देख चालक हाइवा को मुख्य चौक पर खड़ा कर नीचे उतर गया.

By DEEPESH KUMAR | May 12, 2025 8:47 PM

गिद्धौर. गिद्धौर मुख्य चौक के पास सोमवार की शाम उस वक्त अफरा तफरी मच गयी, जब कोयला लदा एक हाइवा से अचानक धुआं निकलने लगा. धुआं निकलता देख चालक हाइवा को मुख्य चौक पर खड़ा कर नीचे उतर गया. इस दौरान साप्ताहिक हाट में आये लोगों में अफरा तफरी मच गयी. लोग इधर उधर भागने लगे. इसकी सूचना पाकर पुलिस पहुंची और धुआं निकलने के मामले की जानकारी ली. खबर लिखे जाने तक हाइवा को सड़क किनारे किया जा रहा था. जानकारी के अनुसार, कोयला लदा हाइवा गिद्धौर होकर कटकमसांडी रेलवे साइडिंग जा रहा था. इस दौरान हाइवा से धुआं निकलता देख चालक हाइवा को सड़क पर ही खड़ा कर दिया. इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा.

सिमरिया में न्यू विश्वकर्मा गैरेज का शुभारंभ

सिमरिया. सिमरिया-टंडवा रोड स्थित कुट्टी मोड़ के डाड़ी रोड में सोमवार को न्यू विश्वकर्मा गैरेज का उदघाटन सांसद कालीचरण सिंह व विधायक कुमार उज्ज्वल ने संयुक्त रूप से किया. दोनों ने संयुक्त रूप से कहा कि यहां गैरेज खुलने से आसपास के लोगों को सुविधा होगी. अब लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली, पानी टंकी समेत अन्य सामान बनवाने के लिए चतरा व हजारीबाग नहीं जाना पड़ेगा. गैरेज के मालिक प्रमोद विश्वकर्मा ने गैरेज की खूबियों के बारे में जानकारी दी. इस अवसर जयप्रकाश सिंह, बच्चू सिंह, अरुण सिंह, चुन्नू सिंह, जीवन सिंह, बिनोद विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, सागर विश्वकर्मा समेत अन्य उपस्थित थे. इस मौके पर कुट्टी गांव के ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने ट्रांसफार्मर लगाने की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है