तालाब से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं, फसल बर्बाद

प्रखंड के भरही पंचायत के तुंबिया गांव में निर्मित तालाब बारिश का पानी पूरी तरह से भर गया है.

By ANUJ SINGH | August 21, 2025 8:34 PM

प्रतापपुर. प्रखंड के भरही पंचायत के तुंबिया गांव में निर्मित तालाब बारिश का पानी पूरी तरह से भर गया है. इससे किसानों के लगभग दो एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी है. किसानों ने थाना में आवेदन देकर संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है. भुक्तभोगी किसान कमलेश भारती, तेतर भारती, चमारी भारती, शंकर भारती आदि ने बताया की गांव में भूमि संरक्षण से तालाब का निर्माण दो वर्ष पहले किया गया था. तालाब में मानक के अनुसार पानी निकासी के लिए ह्यूमपाइप व पुलिया की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस कारण तालाब से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. तालाब की दूसरी ओर स्थित लगी फसल में पानी भर गया है. तालाब के रैयत मकसूद खान ने बताया की किसानों को फसल के नुकसान का उचित मुआवजा दिया जायेगा. मालूम हो की तालाब निर्माण केदौरान पानी निकासी पर ध्यान नही दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है