घर में लगी बाइक की चोरी, थाना में दिया आवेदन

घर में लगी बाइक की चोरी, थाना में दिया आवेदन

By Akarsh Aniket | November 19, 2025 10:20 PM

हंटरगंज. प्रखंड के भोंदल गांव में कंचन साव के घर से एक बाईक (जेएच 13 एच 7763) की चोरी हो गयी. बाईक सौरभ कुमार की थी. भुक्तभोगी ने बताया कि रात में कंचन साव के घर पर बाइक लगायी थी. सुबह जब देखा तो बाईक गायब पाया. आसपास में काफी खोजबीन किया, लेकिन कहीं कुछ अता पता नहीं चल पाया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. साथ ही अज्ञात चोरो के विरूद्ध थाना में आवेदन दिया है. पुलिस चोरो के विरूद्ध अभियान चला रही है. वहीं दूसरी ओर जानकारी के अनुसार बाईक चोरी कर बिहार के गया जिले के करमोली में एक घर में चोरी कर रहा था. इस दौरान स्थानीय पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है