profilePicture

धीमी गति से हो रहा है आवास प्लस सर्वे का काम

प्रखंड के पहरा पंचायत में आवास प्लस सर्वे का कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. सर्वे का कार्य 31 मार्च तक ही होना है. लोगों का कहना है कि पंचायत सचिव अपनी मनमर्जी से काम करते हैं.

By PRAVEEN | March 27, 2025 8:44 PM
an image

गिद्धौर. प्रखंड के पहरा पंचायत में आवास प्लस सर्वे का कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. सर्वे का कार्य 31 मार्च तक ही होना है. लोगों का कहना है कि पंचायत सचिव अपनी मनमर्जी से काम करते हैं. अपने चहेते लोगों के कहने पर सर्वे कार्य करने गांव पहुंचते हैं. गांव के एक-एक घर का सर्वे करना है. इसमें जो व्यक्ति आवास के लायक है, उसका नाम अतिरिक्त आवास में जोड़ा जाना है. बता दें कि पंचायत सेवक चितरंजन शर्मा कई विभाग के प्रभार में होने के कारण पंचायत को समय नहीं दे पा रहे हैं. जनसेवक, पहरा पंचायत के प्रभारी पंचायत सेवक, गोदाम प्रबंधक के साथ-साथ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के प्रभार में है. उनके कार्य से मुखिया भी नाराज है. चार माह पूर्व पंचायत के मुखिया बेबी देवी व उनके प्रतिनिधि मुकेश कुमार साव ने पंचायत सेवक के कार्यों से नाखुश होकर इन्हें पंचायत से हटाने के लिए बीडीओ राहुल देव को आवेदन दिया था. इस संबंध में बीडीओ राहुल देव ने कहा कि आवास प्लस सर्वे कार्य तेजी लाने को लेकर तीन कर्मियों को प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि आवास प्लस सर्वे का कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जा सके. प्रतिनियुक्त कर्मी को आईडी पासवर्ड 24 मार्च को मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version