ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर की सड़क की मरम्मत

भारी बारिश के बाद प्रखंड में कई स्थानों पर सड़क टूट गयी है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

By ANUJ SINGH | September 4, 2025 8:28 PM

कुंदा. भारी बारिश के बाद प्रखंड में कई स्थानों पर सड़क टूट गयी है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. हारुल से चितवातरी, बनाशाम से सरहुलपत्रा, मेन रोड से मोहनपुर गांव की कच्ची सड़क टूट जाने से सैकड़ों लोग प्रभावित थे. गांव तक वाहन नहीं पहुंच पा रहे थे. सड़क को दुरुस्त करने की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से गंभीरता नहीं बरतने के बाद ग्रामीणों ने आपस मे चंदा इकट्ठा कर जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से सड़क को दुरुस्त कराया. वही कुंदा से प्रतापपुर तक पक्की सड़क पर दर्जनों जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं और सड़क किनारे दरारें पड़ गयी है. संवेदक की ओर से सड़क की मरम्मत नहीं करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है