आंधी-पानी में पेड़ गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त
मंदिर की छत व छत पर लगी पानी टंकी क्षतिग्रस्त हो गयी.
मयूरहंड. गुरुवार को आये आंधी-पानी में नवडीहा स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर पर आम का पेड़ गिर गया, जिसमें मंदिर की छत व छत पर लगी पानी टंकी क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं बिजली का खंभा व तार गिर गया. हादसे में वहां उपस्थित लोग बाल-बाल बचे. इधर, आंधी व पानी के दौरान ओले भी गिरे, जिसके कारण खेतों में लगी गेहूं व प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा.
बारिश से सड़कों पर जलजमाव, आवागमन में परेशानी
चतरा. शहर में गुरुवार की दोपहर को बारिश हुई. बारिश ने नगरपालिका की पोल खोद दी. नालियां जाम होने की वजह से नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा. कई जगहों पर सड़कों में जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. स्थिति ऐसी थी कि शहर के मेन रोड स्थित खैनी गोला मोड़ के पास से साईं रेसीडेंसी तक सड़क तालाब में तब्दील हो गयी थी. कई दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों को परेशानी हुई. लोगों की शिकायत थी कि नालियाें की नियमित सफाई नहीं होती, नालियां जाम होने की वजह से ही बारिश होने पर नाली का पानी सड़कों पर आ जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
