विद्यालय भवन जर्जर, डर के साये में पढ़ते हैं बच्चे
प्रखंड के तिलहेत पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गायघाट भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है
By DEEPAK |
August 6, 2025 10:37 PM
...
हंटरगंज. प्रखंड के तिलहेत पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गायघाट भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है. हमेशा प्लास्टर टूट-टूट कर गिर रहा है. ढलाई भी गिरने के कगार पर है. जिससे बच्चों को हमेशा अनहोनी का भय सताते रहता है. ढलाई से सरिया (छड़) दिखने लगा है. बरसात के दिनो में क्लास रूम में पानी टपकता रहता है. जिससे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ किताब व अन्य सामान खराब हो रहे हैं. बच्चों को हमेशा प्लास्टर व ढलाई गिरने का डर बना रहता है. जिसके कारण पढ़ाई प्रभावित होती है. अभिभावक महेंद्र भुइयां, रामवृक्ष भुईयां, जोगिंदर गंझु, रणधीर यादव, मुकेश यादव, विकास यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग बच्चो के साथ खिलवाड़ कर रही है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. अभिभावकों ने उपायुक्त कीर्तिश्री जी से विद्यालय का नया भवन बनाने की मांग की. शिक्षक अनुज सिंह ने कहा कि भवन निर्माण को लेकर कई बार बीआरसी में आवेदन दिये है, आश्वासन मिला हैं कि बहुत जल्द नया भवन का निर्माण कराया जायेगा. मालूम हो कि विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है