profilePicture

विधायक ने मां भद्रकाली मंदिर के समुचित विकास का मामला उठाया

विधायक कुमार उज्ज्वल ने विधानसभा में मां भद्रकाली मंदिर के समुचित विकास का मामला उठाया. उन्होंने वर्ष 2017 में मंदिर के संपूर्ण विकास से जुड़े मास्टर प्लान की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया.

By PRAVEEN | March 21, 2025 8:59 PM
an image

इटखोरी. विधायक कुमार उज्ज्वल ने विधानसभा में मां भद्रकाली मंदिर के समुचित विकास का मामला उठाया. उन्होंने वर्ष 2017 में मंदिर के संपूर्ण विकास से जुड़े मास्टर प्लान की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का मास्टर प्लान तैयार किया गया था, जिस पर अबतक काम नहीं हो सका है. विधायक के सवाल पर सरकार ने डीसी चतरा को पत्र निर्गत कर भौतिकी सत्यापन कर आवश्यक भूमि चिन्हित करने का आदेश दिया गया. राज्य सरकार बजट के अनुसार काम कराने का आश्वासन दिया है. मालूम हो कि वर्ष 2017 में राज्य सरकार ने कंसल्टेंट कंपनी आइडेक से योजना का डीपीआर तैयार कराया था, उसके बाद अबतक काम शुरू नहीं हुआ है. इस मास्टर प्लान के तहत मां भद्रकाली मंदिर को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version