हथियारबंद नकाबपोशो ने किया मुंशी का अपहरण, पुलिस कर रही छापामारी
थाना क्षेत्र के बलबल स्थित पुरवईया नदी में पुल निर्माण कार्य करा रहे मुंशी धर्मेंद्र गुप्ता को हथियारबंद नकाबपोशो ने अपहरण कर लिया
By VIKASH NATH |
June 1, 2025 9:59 PM
01 सीएच 15- निर्माणाधीन पुल.
...
गिद्धौर. थाना क्षेत्र के बलबल स्थित पुरवईया नदी में पुल निर्माण कार्य करा रहे मुंशी धर्मेंद्र गुप्ता को हथियारबंद नकाबपोशो ने अपहरण कर लिया. साथ ही सीसीटीवी, 14 मोबाईल, दो हेलमेट, एक बाईक का पेपर (दस्तावेज) समेत अन्य समान साथ ले गये. घटना शुक्रवार रात डेढ़ बजे की है. घटना की जानकारी शनिवार को पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ वहां पहुंचे और मजदूरो से घटना की जानकारी ली. मजदूरो ने बताया कि दो बाईक पर सवार पांच लोग आये. सभी हथियार से लैस थे और चेहरा गमछा से ढके हुए थे. सबसे पहले निर्माण स्थल पर लगा सीसीटीवी को खोला. इसके बाद मजदूरों का मोबाईल व अन्य समान साथ मुंशी को बाइक पर बैठा कर अपने साथ ले गये. जाते-जाते अपने आप को जंगल का आदमी बताया. घटना के बाद से मजदूर डरे सहमे है. बता दें कि पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के द्वारा कराया जा रहा है, जिसका संवेदक जय मां अंबे इफ्रा प्राइवेट लिमिटेड है. इस संबंध में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि सूचना मिलते ही घटना में शामिल लोगों की धर पकड़ को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. घटना का अंजाम किसने दिया हैं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बहुत जल्द घटना में शामिल लोगो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है