सेविका व सहायिका ने तैयार किया लजीज व्यंजन
प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को पोषण पखवाड़ा के तहत व्यंजन प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को पोषण पखवाड़ा के तहत व्यंजन प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने शिरकत की. इस दौरान सेविका व सहायिकाओं द्वारा चावल की पपरी, पूड़ी, खीर, आलूचाॅप, दूधौरी, रसगुल्ला, रेडी टू इट के ठेकुआ, पुआ, नीमकी सहित कई व्यंजन तैयार किये गये. मालूम हो कि झारखंड सरकार के समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने आठ से 22 अप्रैल तक पोषक पखवाड़ा के तहत पोषक युक्त खाद्य व व्यंजन प्रतियोगिता को लेकर पत्र जारी की गयी है. इस अवसर पर सेविका सुनैना कुमारी, प्रभा कुमारी सिन्हा उषा देवी, कांति सिंहा, सीमा देवी, रोता देवी सहायिका चिंता देवी, गिरजा देवी, शांति देवी, मीना देवी समेत अन्य उपस्थित थे.
बाल संसद का गठन, प्रधानमंत्री बने अमित
गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री मध्य विद्यालय में बुधवार को बाल संसद का गठन किया गया. इसमें अमित कुमार दास को प्रधानमंत्री, प्रिंस कुमार को उप प्रधानमंत्री, रंजीत कुमार व राधिका कुमारी को सफाई मंत्री तथा चंदन कुमार को प्रार्थना मंत्री की जिम्मेवारी दी गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक सिद्धेश्वर पांडेय, शिक्षक सत्यदेव उपाध्याय, शंभू रजक सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
