मुखिया ने निजी खर्च से चार किमी सड़क की करायी मरम्मत
प्रखंड के गजवा पंचायत की मुखिया पूनम कुमारी ने निजी खर्च से केवलिया आंगनबाड़ी केंद्र से मंझगांवा सीमाना तक चार किमी तक सड़क की मरम्मति करायी.
प्रतापपुर. प्रखंड के गजवा पंचायत की मुखिया पूनम कुमारी ने निजी खर्च से केवलिया आंगनबाड़ी केंद्र से मंझगांवा सीमाना तक चार किमी तक सड़क की मरम्मति करायी. जर्जर सड़क पर मिट्टी-मोरम डालकर चलने लायक बनाया. ग्रामीण अशोक पांडेय, मिथिलेश पांडेय, लीला यादव, श्रवन यादव, रामबली साव, गणेश पासवान, कृष्णा यादव समेत अन्य ने बताया की केवलिया से मझगांवा सीमाना तक कच्ची सड़क जर्जर हो गयी थी. सड़क के बीच बड़े-बड़े गढ्ढे हो गये थे. इससे आवागमन में परेशानी हो रही थी. सड़क पर चलना दूभर हो गया था. बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे थे. ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मुखिया ने निजी खर्च से जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर सड़क की मरम्मत करायी गयी. मुखिया ने कहा कि पंचायत के सिदराडीह व भुसिया में भी जर्जर सड़क है. जल्द ही उसकी मरम्मत करायी जायेगी. कार्य में समाजसेवी अशोक यादव, मिथलेश कुमार, राजीव कुमार समेत अन्य लोगो ने भी अहम योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
