प्रज्ञा केंद्र के संचालक फांसी लगाकर की आत्महत्या

केंद्र संचालक पकरिया गांव निवासी शैलेंद्र सिंह (38 वर्ष) ने पंचायत भवन के केंद्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By ANUJ SINGH | July 18, 2025 9:00 PM

इटखोरी. मलकपुर पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालक पकरिया गांव निवासी शैलेंद्र सिंह (38 वर्ष) ने पंचायत भवन के केंद्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार शाम चार बजे की है. जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटनास्थल से सोसाइड नोट मिला है. इसमें उसने लिखा कि प्रशासनिक काम के दबाव के कारण आत्महत्या वह आत्महत्या कर रहा है. घटना की जानकारी ग्रामीण मनोज साव ने मुखिया पति राजकुमार रजक को दी. मुखिया के पति ने कहा कि मनोज साव अपने काम के लिए पंचायत भवन स्थित प्रज्ञा केंद्र आये थे, तो देखा कि केंद्र संचालक गले में फांसी लगाये हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत भवन के बाहर भीड़ जुट गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है, आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है