स्कूल भवन की स्थिति जर्जर, बच्चे पेड़ के नीचे पढ़ने को विवश

प्रखंड के जमुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है.

By ANUJ SINGH | July 18, 2025 8:58 PM

चतरा. प्रखंड के जमुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है. भवन का प्लास्टर व छत से ढलाई टूट-टूट कर गिर रहा है. अनहोनी नहीं हो, इसे देख बच्चो को विद्यालय परिसर में स्थित पेड़ के नीचे पठन-पाठन कार्य कराया जा रहा है. इससे बच्चों को परेशानी हो रही है. विद्यालय भवन 10 साल से जर्जर है. प्लास्टर टूटकर गिरने से स्कूल में रखा सामान बर्बाद हो रहा है. बरसात में कमरे में पानी भर जाता है. प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने कहा कि भवन जर्जर होने की सूचना कई बार शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया है. विद्यालय के छात्र-छात्राएं व अभिभावकों ने उपायुक्त से जर्जर भवन को दुरूस्त करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है