कबड्डी चैंपियनशिप में बालक व बालिका टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन

13वां झारखंड राज्य सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में जिले के बालक व बालिका टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है.

By VIKASH NATH | October 26, 2025 8:14 PM

चतरा. 13वां झारखंड राज्य सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में जिले के बालक व बालिका टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है. बालक टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर तीसरा स्थान प्राप्त किया. ट्रॉफी के साथ चतरा लौटने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. खिलाड़ियों को मिठाई खिला कर बधाई दी गयी. खिलाड़ियों के साथ गये कोच निर्भय कुमार ने कहा कि चैंपियनशिप एमजीएम हाईयर सेकेंडरी स्कूल बोकारो में 22 से 24 अक्तूबर तक आयोजित किया गया. जिसमें कई खिलाड़ियों ने नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है. उन्होंने जिला प्रशासन से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की मांग की. मौके पर मैनेजर गौतम कुमार, जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद, कोषाध्यक्ष बैजनाथ यदुवंशी, सुनील कुमार, रौशन पांडेय, मनोज सिंह, आदित्य कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे. दो बाइक की टक्कर में एक घायल, रेफर हंटरगंज. हंटरगंज-चतरा मुख्य मार्ग स्थित गोदोबार स्थित गर्ल्स स्कूल के समीप रविवार को दो बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक जितेंद्र यादव बड़ी बिगहा गांव का रहने वाला है. ग्रामीणों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक नीतिश कुमार दल बल के साथ वहां पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है