मचान से लटका मिला युवक का शव, पुलिस की छानबीन

धनखेरी निवासी प्रमोद यादव (25) का शव घर के बगल स्थित एक मचान से लटका हुआ मिला.

By ANUJ SINGH | August 14, 2025 8:59 PM

इटखोरी. धनखेरी निवासी प्रमोद यादव (25) का शव घर के बगल स्थित एक मचान से लटका हुआ मिला. जानकारी के अनुसार वह बुधवार की रात आठ बजे घर से निकला था. देर तक नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गयी. इसी क्रम में रात करीब एक बजे उसका शव मचान से लटका हुआ मिला. गले में गमछा के सहारे शव लटका हुआ था. इधर, पुलिस की मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मामला हत्या या आत्महत्या की है, इसका खुलासा जांच के बाद होगा. समाचार लिखे जाने तक गुरुवार की दोपहर तीन बजे तक किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है