मुन्नी का शव गांव पहुंचते ही परिजनो की चीत्कार से माहौल गमगीन

गांव में छाया है मातम, हत्या की आशंका जता रहे हैं लोग

गांव में छाया है मातम, हत्या की आशंका जता रहे हैं लोग गिद्धौर. मुन्नी कुमारी का शव रविवार को जैसे ही गांगपुर गांव पहुंचा, परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे. परिजनों की चीत्कार से वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी. शाम करीब साढ़े चार बजे मुन्नी का शव एंबुलेंस से गांव पहुंचा. शव का पोस्टमार्टम हजारीबाग सदर अस्पताल में किया गया. बता दें कि शनिवार को 28 दिनों से लापता 14 वर्षीया दिव्यांग बच्ची मुन्नी कुमारी का शव नौकीबांध पहाड़ के चट्टान के पास से बरामद किया गया था. शव मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी थी. एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वाइड की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. देर रात करीब ड़ेढ बजे शव को पहाड़ से नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेजा गया. लेकिन यहां फोरेंसिक टीम नहीं होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. वहां पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया. मालूम हो कि 28 दिसंबर 2025 से मुन्नी कुमारी लापता थी. गांव के कुछ बच्चे बगल में पिकनिक मनाने गये थे. पीछे से मुन्नी भी निकली, लेकिन न पिकनिक स्थल पहुंची और न ही घर लौटी. तब से परिजन परेशान थे. थाना में मुन्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी. 15 जनवरी के बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन तेज कर दी. लगातार सर्च अभियान चलाया. गोताखोरों की मदद ली गयी, ड्रोन कैमरा का सहारा लिया, पंपलेट वितरण किये गये, दीवारों पर पोस्टर चिपकाये गये, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. तांत्रिक ने मुन्नी का शव ढूंढा. दो दिनों से किसी के घर नहीं जला चूल्हा मुन्नी का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गयी. गांव में मातम छा गया. गांव में दो दिनों से किसी के घर चूल्हा नहीं जला है. सभी शोक में डूबे हैं. मुन्नी का शव पहाड़ में मिलने से लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मुन्नी की हत्या कर शव छुपाने के उद्देश्य से शव पहाड़ में फेंका गया है, तो कुछ लोगों का कहना है कि मुन्नी को वहां ले जाकर उसकी हत्या कर दी गयी है. तांत्रिक की भूमिका संदिग्ध मुन्नी का शव सबसे पहले तांत्रिक पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के जोरी मेराल निवासी बिरसा मुंडा ने खोजा. जिसके कारण उसकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. पुलिस तांत्रिक व उसके दो सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने बताया कि बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा. हर पहलु को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEEPESH KUMAR

DEEPESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >