profilePicture

32वें एसपी के रूप में सुमित अग्रवाल ने दिया योगदान

समाहरणालय स्थित कार्यालय में निवर्तमान एसपी विकास कुमार पांडेय से प्रभार ग्रहण किया.

By DEEPESH KUMAR | May 28, 2025 10:55 PM
32वें एसपी के रूप में सुमित अग्रवाल ने दिया योगदान

चतरा . जिले के 32वें एसपी के रूप में सुमित कुमार अग्रवाल ने बुधवार की शाम योगदान दिया. उन्होंने समाहरणालय स्थित कार्यालय में निवर्तमान एसपी विकास कुमार पांडेय से प्रभार ग्रहण किया. निवर्तमान एसपी ने नये एसपी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. मौके पर नये एसपी ने कहा कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी. उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा. महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर रोक लगायी जायेगी. जिले में अफीम व ब्राउन शुगर से संबंधित कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोग खुल कर अपनी समस्या रखें, कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. जिला पुलिस सबके साथ है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शहर में ब्राउन शुगर के धंधे पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जायेगा. इस कारोबार में संलिप्त पैडलरों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. निवर्तमान एसपी ने कहा कि जिले के लोगों का प्रेम व सहयोग मिला है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. चतरा में उनकी पहली पोस्टिंग थी. मालूम हो कि नये एसपी सुमित अग्रवाल रांची ग्रामीण एसपी थे. निवर्तमान एसपी विकास कुमार पांडेय को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची का एसपी बनाया गया है. वे चतरा में 15 माह रहे. प्रभार ग्रहण के मौके पर सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है