Jharkhand News: स्कूल छोड़ धरना पर बैठी इटखोरी के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राएं, जानें कारण

चतरा के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राएं स्कूल छोड़ प्रखंड कार्यालय में घटों धरने पर बैठी. छात्राओं ने जर्जर स्कूल भवन के निर्माण की मांग कर रही थी. छात्राओं के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही प्रशासन रेस में आया. एसडीओ द्वारा जल्द समस्या का समाधान का आश्वासन दिये जाने के बाद धरना खत्म हुआ.

By Samir Ranjan | September 19, 2022 7:16 PM

Jharkhand News: चतरा के इटखोरी स्थित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राएं स्कूल भवन के निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर आयी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले प्रदर्शन किया तथा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में दो घंटे तक धरने पर बैठी रही. बाद में चतरा एसडीओ मुमताज अंसारी के टेलीफोनिक आश्वासन के बाद इन छात्राओं ने धरना समाप्त किया.

छात्राओं ने की जर्जर स्कूल भवन के निर्माण की मांग

छात्राओं के इस आंदोलन का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रवीण कुमार सिंह, आयुष कुमार और निशांत कुमार कर रहे थे. इनलोगों ने बताया कि छात्राएं स्कूल भवन निर्माण की मांग कर रही थी. भवन काफी जर्जर हो है. इस कारण किसी अनहोनी का डर हमेशा सताते रहता है. पढ़ाई छोड़ छात्राएं इसी डर में रहती है कि पता नहीं कब अनहोनी हो जाए.

छात्राओं ने सुनायी अपनी समस्या

छात्राओं के आंदोलन की बात सुनकर सीओ रामविनय शर्मा, थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा और खुशबू रानी प्रखंड कार्यालय पहुंची. इस दौरान छात्राओं से बात की. छात्राओं ने अपनी समस्या बतायी. कहा कि कई बार भवन निर्माण को लेकर शिकायत की गयी, लेकिन कहीं से कोई समाधान नहीं मिला.

Also Read: Jharkhand News: लेवी नहीं मिलने से गढ़वा के चेटे गांव में JJMP ने मचाया उत्पात,काम बंद करने की दी चेतावनी

1980 में इस स्कूल का निर्माण

मालूम हो कि प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल का निर्माण वर्ष 1980 में कराया गया है. इस कारण भवन अब काफी जर्जर हो गया है. हमेशा किसी अनहोनी की चिंता सताते रहती है. वहीं, जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण मरम्मत कार्य भी अब तक नहीं हो सका है.

छात्राओं ने कहा

10वीं की छात्रा कल्याणी कुमारी ने कहा कि हमलोग मौत के साये में पढ़ाई कर रहे हैं. कब भवन ध्वस्त हो जाए कहना मुश्किल है. स्कूल का भवन काफी जर्जर हो गया है. न बेहतर शौचालय है और न ही कमरे हैं. चहारदीवारी नहीं होने के कारण शरारती युवक स्कूल के दीवारों को गंदा कर रहे हैं. बरसात के दिनों में तो छत से पानी टपकता है. वहीं, छात्रा आराधना कुमारी ने कहा कि स्कूल का भवन इतना खंडहर हो गया है कि एक पल भी बैठना मौत को दावत देने के समान है. छत का टुकड़ा टूटकर गिरते रहता है. सरकार बताये बेटी कैसे पढ़ेगी.

छात्र नेता ने कहा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता प्रवीण कुमार सिंह, आयुष कुमार ने कहा कि छात्राओं की समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो वृहत आंदोलन किया जायेगा. कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं निकलने से छात्राओं को सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा है.

Also Read: Jharkhand News: नक्सली संगठन JJMP के चार समर्थक लातेहार में गिरफ्तार, पप्पू लोहरा समेत 17 पर नामजद FIR

एसडीओ ने दिया आश्वासन

इस संबंध में एसडीओ मुमताज अंसारी ने मोबाइल फोन के माध्यम से छात्राओं को आश्वस्त किया कि स्कूल भवन का निर्माण शीघ्र कराया जायेगा. कहा कि खुद आकर स्थल का निरीक्षण करेंगे. एसडीओ के आश्वासन के बाद धरने पर बैठी छात्राओं ने अपना धरना खत्म किया.

Next Article

Exit mobile version