राज्य आजीविका कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
राज्य आजीविका कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही.
कोडरमा बाजार. राज्य आजीविका कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही. जिले के एल-पांच से एल-आठ तक के सभी आजीविका कर्मी समाहरणालय परिसर के समीप चबूतरे पर बैठ अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करते रहे. हड़ताल की वजह से पलाश एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) से संबंधित सभी कार्यक्रम ठप पड़ गये हैं. ग्रामीण आजीविका से जुड़ी सारी गतिविधियां बंद रहने से सरकार की योजनाएं प्रभावित हो रही है. संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन पूरे राज्य तक होगा. आजीविका कर्मियों की प्रमुख मांगों में जेएसएलपीएस को सोसायटी अधिनियम से मुक्त कर राज्य कर्मी का दर्जा देने, एनएमएमयू नीति को तत्काल लागू करने, राज्य कर्मियों की तर्ज पर महंगाई भत्ता देने, आंतरिक पदोन्नति की प्रक्रिया चालू करने, कर्मियों का पदस्थापन गृह जिले/नजदीकी प्रखंड में सुनिश्चित करने आदि शामिल है. मौके पर डीएम शशांक भधानी, विपुल बा, मनोज यादव, प्रतीक कुजूर, बिनोद राम के अलावा नितेश कुमार, आलोक नाथ, शिखा वर्मा, सुधीर कुमार, सेतु कुमारी, पंकज, अंजनी कुमार, अमरदीप, रंजीत, संजीव आदि मौजूद थे. हड़ताल के दूसरे दिन धरना स्थल पर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री शशि कुमार पांडेय ने पहुंचकर समर्थन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
