पुलिस बल की मौजूदगी में स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू

अंचल के पथरिया गांव में भुइयां समाज के विरोध के बीच गुरुवार को पुलिस बल की मौजूदगी में स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू हुआ.

By ANUJ SINGH | December 4, 2025 7:59 PM

इटखोरी. अंचल के पथरिया गांव में भुइयां समाज के विरोध के बीच गुरुवार को पुलिस बल की मौजूदगी में स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू हुआ. सीओ सविता सिंह व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे. उक्त स्टेडियम का निर्माण 14 माह से भूमि विवाद के कारण शुरू नहीं हो पाया था. भुइयां समाज के कुछ लोग उक्त जमीन पर अपनी दावेदारी कर रहे थे. सीओ ने कहा कि जिस भूमि पर स्टेडियम निर्माण हो रहा है, वह जीएम लैंड है. इसका कुल रकबा 2.05 एकड़ है. भुइयां जाति के कुछ लोग फर्जी पर्चा दिखाकर अपना हक जता रहे थे. उपायुक्त के न्यायालय में मामला चला, जिसमें उनका पर्चा फर्जी पाया गया. उपायुक्त के आदेश पर स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू किया गया है. उक्त भूमि का खाता नंबर 25 व प्लॉट नंबर 88 है. बता दें कि खेल एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा स्टेडियम का निर्माण 87 लाख की लागत से कराया जा रहा है. उक्त कार्य भवन प्रमंडल को आवंटित है.

क्या है मामला

पथरिया गांव के जिस जमीन पर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है, वह सरकारी जमीन है. भुइयां जाति के बालदेव भुइयां, सुखदेव भुइयां, सूदन भुइयां, राजदेव भुइयां, चपु भुइयां, दासो भुइयां अपना पर्चा दिखाकर हक जता रहे हैं, मामला डीसी के न्यायालय में चला, जांच के दौरान इनका पर्चा फर्जी पाया गया, जिसे मामले को डीसी ने खारिज करते हुए स्टेडियम निर्माण का आदेश जारी किया. स्टेडियम निर्माण के बुनियाद का खुदाई शुरू होते ही कुछ महिलाएं काम बंद करने के लिए आने लगी, जिसे महिला पुलिस कर्मियों ने रोक दिया. इस दौरान मामूली वाद विवाद हुआ. उसके बाद मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है