खेल प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म की जरूरत: भोगता

राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता गुरुवार को लावालौंग पहुंचे.

By ANUJ SINGH | August 28, 2025 8:25 PM

लावालौंग. राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता गुरुवार को लावालौंग पहुंचे. श्री भोगता ने कल्याणपुर खेल मैदान में स्व रामदेव सिंह भोगता स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का फीता काटकर व फुटबॉल को किक मारकर शुभारंभ किया. टूर्नामेंट का आयोजन जनता एकता मंच की ओर से कराया जा रहा है. श्री भोगता ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. समाज में प्रतिभा की कमी नहीं है. प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म की जरूरत है. मौके पर जिप सदस्य देवनंदन साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोद भोगता, समाजसेवी छठू सिंह भोगता, उपप्रमुख मो महमूद, प्रखंड अध्यक्ष लालू यादव, मंच के गुल्ली सिंह भोगता, कामाख्या सिंह भोगता, कैलाश भारती, छट्ठू पाहन, टिकेंद्र गंझू समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है