होली के गीतों से गूंजा एसपी आवास

सपी आवास पर पुलिस पदाधिकारियों ने जमकर होली खोली. होली के गीत पर झूमते नाचते दिखे. ढोल मंजीरा की धुन पर एक से बढ़ कर एक होली का गीत गाया.

By PRAVEEN | March 16, 2025 9:04 PM

चतरा. एसपी आवास पर पुलिस पदाधिकारियों ने जमकर होली खोली. होली के गीत पर झूमते नाचते दिखे. ढोल मंजीरा की धुन पर एक से बढ़ कर एक होली का गीत गाया. एसपी विकास कुमार पांडेय ने पुलिस पदाधिकारियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. सभी ने कपड़ा फाड़ होली खेली. एसपी आवास दिनभर होली के गीत से गूंजता रहा. मौके पर एसपी ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. इस दिन लोग सभी लोग भेदभाव भूल कर होली मनाते है. जीवन में होली खुशियां लेकर आती है. इस अवसर पर एसडीपीओ संदीप सुमन, सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे. इधर, पुलिस लाइन में भी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने होली खेली.

इटखोरी में युवाओं ने खेली कुर्ता फाड़ होली

इटखोरी. प्रखंड में रंगों का त्योहार होली उमंग उल्लास के साथ मना. इस बार युवाओं ने अलग अंदाज में होली मनायी. युवाओं की टोली ने कुर्ता फाड़ होली खेली. डीजे के धुन पर नाचते गाते हुए पूरे बाजार में घूमे. प्रखंड में अधिकांश जगहों पर शांतिपूर्ण होली संपन्न हुई. सुबह में लोगों ने रंगों से होली खेली. वहीं शाम में एक-दूसरे को गुलाल लगाया. छोटे-छोटे बच्चों ने आसपास के घरों में जाकर जम कर होली खेली. साथ ही लजीज व्यंजनों का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है