एक साल से खराब है कौलेश्वरी मोड़ पर लगी सोलर लाइट
प्रखंड कौलेश्वरी मोड़ पर लगी सोलर लाइट एक साल से खराब पड़ा है, जिसके कारण शाम ढलते ही कौलेश्वरी चौक पर अंधेरा छा जाता है.
हंटरगंज. प्रखंड कौलेश्वरी मोड़ पर लगी सोलर लाइट एक साल से खराब पड़ा है, जिसके कारण शाम ढलते ही कौलेश्वरी चौक पर अंधेरा छा जाता है. चौक के आसपास पर रहने वाले लोग और राहगीरों को दिक्कत होती है. अंधेरे में आवागमन करना पड़ता है. मां कौलेश्वरी के पूजा-अर्चना कर वापस लौटने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. ग्रामीणों ने बताया कि जब सोलर लाइट लगी थी, तो लोगों को सुविधा होती थी. शाम होते ही लाइट जल जाती थी. जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों से कई बार सोलर लाइट को दुरुस्त करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. एक सप्ताह के अंदर रामनवमी शुरू होने वाली है. रामनवमी के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से अविलंब सोलर लाइट को दुरुस्त कर चालू कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
