उदघाटन क्रिकेट मैच श्रीराम फाइटर जीता

कुंदा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन बुधवार को बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, सीओ दीपक कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह व टूर्नामेंट मैच का आयोजक मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार साहू ने संयुक्त रूप से किया.

By VIKASH NATH | December 10, 2025 5:10 PM

कुंदा. कुंदा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन बुधवार को बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, सीओ दीपक कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह व टूर्नामेंट मैच का आयोजक मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार साहू ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान खेल मैदान के दाता स्वर्गीय महावीर साव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित का नमन किया गया. संचालन शिक्षक सुरेद्र कुमार ने किया. प्रतियोगिता का पहला मैच श्रीराम फाइटर व पिंक पैंथर्स टीम के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर श्रीराम फाइटर ने पहले फील्डिंग लेने का फैसला लिया. जिसमें पिंक पैंथर टीम ने 13.4 ओवर में 113 रन पर बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए श्रीराम फाइटर की टीम ने 12 ओवर चार बॉल पर जीत दर्ज कराया. मैन ऑफ द मैच संगम कुमार को मिला.अतिथियों द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया.कल का मैच स्वीट सिक्सर बनाम किराना किंग्स के बीच खेला जायेगा. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार शौण्डिक, प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, सिकीदाग पंचायत के पंच सदस्य दिव्या भोक्ता, पूर्व जिप सदस्य अनिता कुमारी, भाजपा नेता गंदौरी साव, बिनोद साव, अनुज गुप्ता, जितेंद्र कुमार मधु, हरिओम वर्मा, सुमन दास, डीके रंजन, सतेंद्र कुमार सिंह, पंकज गुप्ता, अरविंद कुमार, विशाल कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है