शिबू सोरेन गरीबों के हक को लेकर जीवनभर लड़े : तौफिक

झारखंड आंदोलन के पुरोधा पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर रहमतिया मस्जिद ट्रस्ट ने शोक सभा का आयोजन किया.

By DEEPAK | August 6, 2025 10:35 PM

चतरा. झारखंड आंदोलन के पुरोधा पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर रहमतिया मस्जिद ट्रस्ट ने शोक सभा का आयोजन किया. इस दौरान उनके आत्मा की शांति के लिए दुआ की गयी. ट्रस्ट के सेक्रेट्री मोहम्मद तौफिक आलम ने कहा कि शिबू सोरेन न केवल एक जननेता थे, बल्कि उन्होंने आदिवासियों, पिछड़ों व मजलूमों के हक की लड़ाई जीवनभर लड़ी. वे धर्म व जाति से ऊपर उठ कर सभी वर्गों के लिए आवाज उठाते रहे. उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है. झारखंड की पहचान, अस्मिता व अधिकारों के लिए संघर्ष को कभी भूलाया नहीं जा सकता है. मौके पर मो आसिफ, मो मोइन, मो रुस्तम, मो इरफान, मो राजा समेत अन्य शामिल थे.

घर के पास खड़ी पांच वाहनों से बैटरी की चोरी

सिमरिया. थाना क्षेत्र के एदल गांव में मंगलवार की रात चोरों ने पांच वाहनों से बैटरी की चोरी कर ली. चोरो ने दो जेसीबी वाहन व तीन ट्रैक्टर बैटरी की चोरी की है. प्रदीप कुमार प्रजापति, संजय कुमार साव के जेसीबी से व राजकुमार, अशोक कुमार व सुनील कुमार के ट्रैक्टर से बैटरी की चोरी हुई है. इस संबंध में वाहन मालिकों ने थाना में आवेदन देकर चोरों के खिलाफ का्र्रवाई की मांग की है. वाहन मालिकों ने बताया कि सभी वाहन घर के पास खड़े थे. इस बीच मध्य रात्रि को चोरों ने वाहनों से बैटरी निकाल कर फरार हो गये. वाहन मालिकों ने बताया कि रात को खाना खाकर सो गये. सुबह उठा तो अपने अपने वाहन को चालू करने गये तो देखा बैटरी गायब है. इधर उधर खोजबीन किया, कहीं नही पता चल सका. वाहन मालिकों ने थाना पुलिस से चोरों को धर पकड़ने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है