आरएनएम कॉलेज में विश्व पृथ्वी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
राम नारायण मेमोरियल कॉलेज के सभागार में विश्व पृथ्वी दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना व भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
22 सीएच 15- संगोष्ठी में उपस्थित व्याख्याता व अन्य. हंटरगंज. राम नारायण मेमोरियल कॉलेज के सभागार में विश्व पृथ्वी दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना व भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो जैनेंद्र कुमार सिंह व संचालन एनएसएस पीओ डॉ फहीम अहमद ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस की लक्ष्य गीत व क्लैपिंग से किया गया. प्राचार्य ने कहा कि पृथ्वी को संरक्षित व सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी सिर्फ मनुष्य प्रजाति पर ही है. पृथ्वी के कई भूखंड आज भी वीरान हैं, वहां जीव जंतुओं को जीवित रहना असंभव है. मनुष्य द्वारा उपयोग किये जाने वाले आधुनिक सामग्रियों से वातावरण समेत पृथ्वी दूषित हो रही है. भूगोल विभागाध्यक्ष पूजा सिंह ने कहा कि ग्लेशियरों का पिघलना अच्छा संकेत नहीं हैं. ओजोन परत में छिद्र होना भी बुरा संकेत है. क्लोरोफिल व कार्बन डाइक्साइड ने वातावरण और पृथ्वी को काफी नुकसान पहुंचा रहा है. पृथ्वी का सिंगर पेड़ पौधा है, इसे अभियान के रूप में लगाने और सुरक्षित रखने पर बल दिया. संगोष्ठी को प्रो फखरूद्दीन अंसारी, प्रो अनिल कुमार सिंह, प्रो कुमारी मंजू सिंह, प्रो स्वेता सिंह, डब्लू सिंह, उपेंद्र कुमार, राकेश कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर ज्योति कुमारी, निकिता शर्मा, प्रियंका कुमारी, पल्लवी सिंह, विकास कुमार, प्रिय कुमारी समेत कई उपस्थित थे. पृथ्वी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 22 सीएच 14- लोगो को जागरूक करते पीएलवी चतरा. विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बरैनी पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पीएलवी लक्ष्मण कुमार ने लोगो को पर्यावरण व पृथ्वी के संरक्षण के प्रति जागरूक किया. साथ ही विधिक, जल प्रदुषण, वायु प्रदुषण, वन संरक्षण समेत अन्य के बारे में जानकारी दी. मौके पर कई ग्रामीण उपस्थित थे. हंटरगंज. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर वन परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पीएलवी कुमार विवेक रंजन, सरयू यादव ने लोगो को जल-जंगल व जमीन के संरक्षण के प्रति जागरूक किया. साथ ही पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए प्रेरित किया. मौके पर प्रभारी वनपाल पवन कुमार समेत अन्य वनकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
