विद्यार्थियों को सिखाये गये आत्मरक्षा के गुर

सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये.

By ANUJ SINGH | August 26, 2025 8:19 PM

इटखोरी. भद्रकाली महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई टू की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने की. मुख्य अतिथि प्रो संदीप कुमार व आत्मरक्षा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो पंकज कुमार थे. प्राचार्य ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए ताइक्वांडो का प्रशिक्षण जरूरी है. जल्द कॉलेज में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्रो संदीप कुमार, प्रो बालेश्वर पासवान आदि की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है