एसडीओ ने प्लस टू उवि का किया निरीक्षण, लगायी फटकार

एसडीओ सन्नी राज ने मंगलवार को राज्य संपोषित प्लस टू उवि का निरीक्षण किया.

By DEEPAK | July 8, 2025 9:50 PM

सिमरिया. एसडीओ सन्नी राज ने मंगलवार को राज्य संपोषित प्लस टू उवि का निरीक्षण किया. साथ में बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद भी थे. एसडीओ ने विद्यालय संबंधित रजिस्टरों व अन्य दस्तावेजों की बारीकी से अवलोकन किया. विद्यालय से संबंधित अद्धतन रिपोर्ट देख भड़क उठे और प्राचार्य मनोज रजक को फटकार लगायी. उन्होंने प्राचार्य को विद्यालय को सुव्यवस्थित करने को निर्देश दिया. इसके बाद एसडीओ ने प्लस टू उच्च विद्यालय व एसएस हाई स्कूल दोनों विद्यालयों के कक्षाओं, कंप्यूटर रूम, शौचालय, पुस्तकालय, लाइट व रंग रोगन आदि का भी निरीक्षण किया. विद्यालय में कुव्यवस्था, परिसर में लगी गंदगी की अंबार देख नाराजगी जतायी. एसडीओ ने डीइओ दिनेश कुमार मिश्र को सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को विद्यालय का निरीक्षण करने व विद्यालय से गायब रहने वाले लिपिक शिवम कुमार को अविलंब हटाने को निर्देश दिया. एसडीओ ने विकास मद की राशि से टूटे-फूटे बेंच डेस्क की मरम्मत, लाइट की सुविधा करने, रंग रोगन करने, सभी क्लास रूमों को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया. विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक प्रत्येक माह करने करने को कहा. इसके बाद एसडीओ सिमरिया इंटर कॉलेज पहुंचे. जहां मुख्य गेट व भूमि संबंधित मामले की तहकीकात की. एसडीओ ने प्राचार्य को मुख्य गेट से लेकर कॉलेज के अंतिम गेट तक चहारदीवारी का निर्माण करने का निर्देश दिया. मौके पर इंटर कॉलेज के प्राचार्य कन्हैया मिस्त्री, मतलू राम, शिक्षक डॉ नितेश कुमार, जगदीश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है