बच्चों में मॉडल के जरिये समझाया विज्ञान
हजारीबाग रोड स्थित श्रीरामकृष्ण परमहंस सेंट्रल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन किया गया.
सिमरिया. हजारीबाग रोड स्थित श्रीरामकृष्ण परमहंस सेंट्रल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ सनी राज व विधायक कुमार उज्ज्वल शामिल थे. विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की ओर से कई आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किये गये. इस दौरान विद्यार्थियों ने डाइसन स्फेयर, कार्बन आब्जर्बर, रोबोट, हाइड्रो पावर प्लांट, ऑटोमैटिक वाटर डिटेक्टर, इलेक्ट्रिसिटी सेफ्टी, रेनवाटर डिटेक्टर, लेजर सेक्यूरिटी, भूकंप रेस्क्यू, एनर्जी कनवर्टर जैसे मॉडल प्रस्तुत किये गये. एसडीओ ने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की बात कही. प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार डाइसन स्फेयर, द्वितीय पुरस्कार एनर्जी कन्वर्टर व तृतीय पुरस्कार रेनवाटर डिटेक्टर को दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के निदेशक प्रवीण प्रकाश सिंह, प्राचार्य मुसाफिर सिंह, उप-प्राचार्य दीपक मिश्रा, शिक्षक व शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
