दिवंगत शिक्षक के आश्रित को सौंपी सहायता राशि
दिवंगत सहायक अध्यापक सुरेश कुमार की पत्नी मीना देवी को 50 हजार रुपये की सहायता राशि सौंपी गयी.
सिमरिया. प्रखंड के सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की ओर से गुरुवार को दिवंगत सहायक अध्यापक सुरेश कुमार की पत्नी मीना देवी को 50 हजार रुपये की सहायता राशि सौंपी गयी. मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष फणीश्वर यादव, सचिव संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह व महासचिव ध्रूवनाथ शर्मा के नेतृत्व में दिवंगत शिक्षक के कदले के बसबान स्थित घर पहुंच कर पत्नी को सहायता राशि दी गयी. बताया कि दिवंगत सुरेश कुमार उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक थे. संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि उनकी मृत्यु लीवर डैमेज होने से हो गयी थी. मौके पर संघ के मंटू श्रीवास्तव, चंदन कुमार, कामेश्वर रविदास, राजू रविदास, बालकेश्वर प्रसाद, मानेश्वर प्रसाद, दशरथ यादव, राजेश राणा, शिव राणा, गोंडा उरांव, बुद्धु उरांव, चूड़ामणि महतो, दिलीप कुमार, बुद्धिनाथ राम, जीतवाहन उरांव, अनुज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
