जनजाति परिवारों का नियमित टीकाकरण करें : बीडीओ

पीरी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों की स्थिति की जानकारी ली.

By PRAVEEN | March 20, 2025 8:15 PM

सिमरिया. पीरी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों की स्थिति की जानकारी ली. राजस्व विभाग की सहमति के आधार पर म्यूटेशन करने, वंशावली सत्यापन के बाद ही एलपीसी निर्गत, बाल विकास परियोजना के तहत महिला पर्यवेक्षिका को आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण, स्वास्थ्य विभाग को आदिम जनजाति परिवारों का नियमित टीकाकरण, आदिम जनजाति टोला में स्वास्थ्य कैंप, तपेदिक रोग से संबंधित जागरूकता अभियान, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. कृषि विभाग को वैसे किसान जिन्होंने धान अधिप्राप्ति केंद्र में 80 क्विंटल से ज्यादा धान बेचा है, उनकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश बीटीएम को दिया. इसके अलावा कई योजनाओं की भी समीक्षा की. बैठक के बाद स्वास्थ्य उप केंद्र पीरी, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र, बाजार, सोंस व अमगांवा में योजनाओं का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है