लाचार महिला को उपलब्ध कराया गया राशन
प्रखंड के मंधनिया पंचायत हुटरू गांव की विधवा सुमिता देवी भारी बरसात में किसी तरह से अपना व बच्चों का भरण पोषण कर रही है.
लावालौंग. प्रखंड के मंधनिया पंचायत हुटरू गांव की विधवा सुमिता देवी भारी बरसात में किसी तरह से अपना व बच्चों का भरण पोषण कर रही है. उसे सरकारी लाभ के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है. महिला के दो बच्चे हैं. इस परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड तक नहीं है. राशन कार्ड भी अब तक नहीं बना है. विधवा पेंशन से भी वह वंचित है. बताया जाता है कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने से महिला समेत उसके दो बच्चे दो दिन से भूखे थे. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने बीडीओ को दी. बीडीओ ने मामले में गंभीरता बरती. महिला की स्वास्थ्य केंद्र लाकर जांच करायी गयी. वहीं सभी का आधार कार्ड बनाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू करायी गयी. बीडीओ ने तत्काल महिला को राशन उपलब्ध कराया. पीडीएस प्रभारी को निर्देश दिया कि जब तक राशन कार्ड नहीं बन जाता, तब तक हर माह राशन परिवार को उपलब्ध कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
