जुलाई में दिया जा रहा है अगस्त माह का राशन
प्रखंड में राशन वितरण में गड़बड़ी की जा रही है.

प्रतापपुर. प्रखंड में राशन वितरण में गड़बड़ी की जा रही है. पीडीएस डीलरों ने राशन कार्डधारियों से अंगूठा लगा कर अगस्त माह का राशन नहीं दिया जा रहा है. जिससे कार्डधारी परेशान है. कार्डधारियों ने कहा कि अगस्त माह का राशन के लिए अंगुठा लिया जा रहा है, लेकिन राशन जुलाई का दिया जा रहा है. कार्डधारियों ने अनाज गबन करने की आशंका जतायी है. कहा कि डीलरों कहते हैं कि अगस्त माह का राशन नहीं दिया जा रहा है, लेकिन अगस्त माह के राशन के लिए ही अंगूठा लिया जा रहा है और पर्ची निकाला जा रहा है. बता दें कि जून माह में तीन माह (जुन, जुलाई व अगस्त) का राशन वितरण करना है, लेकिन दो माह का ही राशन वितरण किया जा रहा है. गोदाम प्रबंधक अंजन कुंवर ने बताया की दो वर्ष पहले प्रतापपुर एफसीआइ गोदाम में एजीएम ने लगभग 3900 क्विंटल राशन गबन किया था. तब से गोदाम एक माह का राशन बैकलॉग में चल रहा है. अगस्त का राशन जुलाई व जुलाई का राशन जून में डीलरों को उपलब्ध कराया जा रहा है. एमओ अजीत गोप ने बताया की बैकलॉग का राशन प्रतापपुर एफसीआइ गोदाम का उपलब्ध नहीं कराया गया है, जैसे ही गबन किये राशन उपलब्ध कराया जायेगा, डीलर के उपलब्ध करा कर वितरण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

