भाकपा माले ने निकाली बाइक रैली, सरकार के विरोध में लगाये नारे

स्वतंत्रता दिवस पर भाकपा माले ने शहर में बाइक रैली निकाली. रैली नया पेट्रोल पंप से लाइन मुहल्ला, मेन रोड, केशरी चौक होते हुए डाक बंगला पहुंची.

By ANUJ SINGH | August 16, 2025 8:09 PM

चतरा. स्वतंत्रता दिवस पर भाकपा माले ने शहर में बाइक रैली निकाली. रैली नया पेट्रोल पंप से लाइन मुहल्ला, मेन रोड, केशरी चौक होते हुए डाक बंगला पहुंची. इस दौरान कार्यकर्ता मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ, मताधिकार पर हमला नहीं सहेंगे, ट्रंप की टैरिफ तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगा रहे थे. रैली का नेतृत्व जिला सचिव मनोज कुमार प्रजापति ने किया. मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सह राज्य कमेटी सदस्य त्रिलोकी नाथ ने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला कर रही है. वोट के अधिकार पर गरीबों को वंचित करने की साजिश रची जा रही है. मौके पर चतरा प्रखंड सचिव शंकर कुमार समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है