महापर्व की तैयारी में जुटे पूजा भंडार व फल विक्रेता

महापर्व छठ के आते ही पूजा भंडार व फल विक्रेता तैयारी में जुट गये हैं. अपने-अपने दुकानों को नया लुक देने में लगे हैं.

By VIKASH NATH | October 22, 2025 3:49 PM

इटखोरी. महापर्व छठ के आते ही पूजा भंडार व फल विक्रेता तैयारी में जुट गये हैं. अपने-अपने दुकानों को नया लुक देने में लगे हैं. टेंट का स्टॉल बनाकर सजावट कर रहे हैं. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फलों को विशेष रेक (अलमीरा) बनाकर रख रहे हैं. सबसे अधिक सेब व केला का स्टॉल सजा हुआ है. इटखोरी चौक फलों के दुकान से पटा हुआ है. इसके अलावा पटाखों का भी आधा दर्जन से अधिक स्टॉल लगा हुआ है. छठ पर्व को लेकर धीरे-धीरे बाजार में भीड़ व चहल पहल बढ़ने लगी है. छठ घाटों की सफाई शुरू, जुटे सामाजिक कार्यकर्ता इटखोरी. लोक आस्था का महापर्व छठ का समय नजदीक आते ही सामाजिक कार्यकर्ता व पूजा समिति के सदस्य सक्रिय हो गये हैं. सभी लोग घाटों की सफाई में जुट गये हैं. बुधवार को मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित मोहाने नदी छठ घाट की सफाई की गयी. इसमें पूजा समिति के सदस्य व राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता ने स्वयं सफाई की. सीढ़ियों व झाड़ियों की सफाई की. पूजा समिति के सदस्य जिम्मेदारी के साथ कार्यों को कर रहे हैं. कृषि फार्म से लेकर छठ घाट तक बिजली की ब्यवस्था की जा रही है. सड़क के दोनों किनारे वेपर लाइट व ट्यूब लाइट लगायी जायेगी. प्रखंड के करनी, गुल्ली, पितीज, परसौनी समेत सभी गांवों में भी स्थानीय युवकों द्वारा घाटों की सफाई की जा रही है, लोग श्रमदान कर सफाई कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है