वक्फ संशोधन कानून के विरोध में 25 को जुलूस

प्रखंड के नावाडीह गांव के मो मुख्तार अंसारी के आवास पर मोमिन कांफ्रेंस की बैठक हुई.

By DEEPAK | April 15, 2025 10:01 PM

हंटरगंज. प्रखंड के नावाडीह गांव के मो मुख्तार अंसारी के आवास पर मोमिन कांफ्रेंस की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता हाजी मो सेराजुद्दीन अंसारी व संचालन अजमल हुसैन अकमल ने किया. बैठक में वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया गया. साथ ही केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की. इस दौरान वक्ताओं ने समाज के लोगों को शिक्षा पर जोर देने की बात कही. शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ 25 अप्रैल को बाइक जुलूस निकाली जायेगी. इसमें अधिक से अधिक लोगो को शामिल होने की बात कही गयी. मौके पर मो अमानुल्लाह अंसारी, मो अनवर अंसारी, मो हाशिम अंसारी, मो हैदर अंसारी, मो फैयाज, मो राजू, के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है